Followers

Wednesday, July 23, 2014

साहिल पर आ गया है

अनीसा 14 फरवरी 2000 को मैंने ( एक सच्चे प्रेमी ) जो वादा किया था. अब वो वादा ग़मों और दिक्कतों की सारी मौजों को पीछे छोड़कर साहिल पर आ गया है .
अनीसा तुमने कहा था-

"मेरा एक सपना है कि मैं आपको इंजीनियर में देखूं"

अनीसा आज मैंने वो वादा पूरा किया है अब उम्मीद करता हूँ कि तुम भी अपने वादे पूरे करोगी जो अपने प्यार के लिए तुमने मुझसे किए हैं.

- शाहिद
21.06.01.