अनीसा आज
मैंने एक ऐसा ख्वाब देखा , जिसके पूरी न होने की , मैं ख़ुदा से भीख मांगता हूँ. क्योंकि गर ये पूरा हो गया तो हम दोनों की ज़िन्दगी में बहारें ख़त्म हो जाएँगी और
हमेशा-हमेशा के लिए ग़म की घटायें छ जाएँगी
. वो सपना ये था-
तुम्हारी शादी किसी और के साथ होने जा रही है. मैं भी वहां मौजूद हूँ . तुम्हारे हाथों में मेंहदी लगी हुयी है . तुम मेरे पास रात में आयीं , मेरी गोद में सर रखकर रोटी रहीं. मुहब्बत की हार हुयी या जीत हुयी , मैं नहीं जानता , उस वक़्त जब मेरे ही बांहों के साए तुम्हें डोली में बिठाने ले गए .
- शाहिद
04.07.01
तुम्हारी शादी किसी और के साथ होने जा रही है. मैं भी वहां मौजूद हूँ . तुम्हारे हाथों में मेंहदी लगी हुयी है . तुम मेरे पास रात में आयीं , मेरी गोद में सर रखकर रोटी रहीं. मुहब्बत की हार हुयी या जीत हुयी , मैं नहीं जानता , उस वक़्त जब मेरे ही बांहों के साए तुम्हें डोली में बिठाने ले गए .
- शाहिद
04.07.01